Urea Subsidy Yojana 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र द्वारा कैबिनेट बैठक में किसानों के लिए अनेक फैसले लिए गए, जिसमे से एक किसानों के लिए किया गया एक महत्वपूर्ण फैसला था, जिसके तहत किसानों को यूरिया खाद पर सब्सिडी दी जायेगी। सरकार अब सल्फर कोटेड यूरिया किसानों को उपलब्ध करवाने जा रही है।
अगर आप एक किसान हैं तो आपको भी यूरिया खाद पर सब्सिडी प्राप्त करने के तरीके के बारे में जानना बहुत जरूरी हो सकता है। तो आइए पूरी जानकारी के लिए अंत तक पढ़ें
Urea Subsidy Yojana क्या है?
सरकार द्वारा यूरिया खाद पर सब्सिडी देने हेतु योजना शुरुआत की है जिसके लिए सरकार ने 3,70,128.7 करोड़ के बजट की स्वीकृति दी है। जिसके तहत अब किसानों को नई दर 242 रुपए प्रति पैकेट देना होगा। जो 45 किग्रा. का होता है। इससे जमीन की आवश्यक और पोषक तत्वों की जरूरत पूरी होगी। इसके साथ किसानों की पैदावार में भी इजाफा होगा।
सल्फर कोटेड यूरिया क्या है?
देश में पहली बार सल्फर कोटेड यूरिया का इस्तेमाल किया जाएगा। इस सल्फर कोटेड यूरिया से जमीन में सल्फर की कमी को दूर करने का प्रयास किया जाएगा। जिससे फसल की पैदावार बढ़ेगी। यह सल्फर कोटेड यूरिया का एक पैकेट की कीमत ₹2200 का है जो सब्सिडी के बाद किसानों को 242 रुपए में पड़ेगा।
लेकिन ध्यान रखने वाली बात यह है कि यह सब्सिडी सिर्फ सोसाइटी से खाद खरीदने वाले किसानों को ही मिल पाएगी सब्सिडी का पैसा विक्रेता के बैंक में भेज दिया जाएगा।
सल्फर कोटेड यूरिया नीम कोटेड से कई गुना बेहतर है, इसका सबसे ज्यादा फायदा तो ये है कि जिस किसान के खेत में सल्फर की कमी होगी, उसके लिए किसान द्वारा अपने खेत में सल्फर अलग से छिड़काव नहीं करना पड़ेगा। जिससे समय के साथ किसान की आर्थिक बचत भी होगी।
प्रधानमंत्री जन उर्वरक योजना
देश में एक ऐसा समय था जब देश में यूरिया की कालाबाजारी खूब धड़ल्ले से हुआ करती थी, जिसको नए नियम बनाकर रोका गया। जिसके बाद पूरे देश में एक नाम “भारत” से ही यूरिया बेचने का निर्णय लिया गया था। पूरे देश में यूरिया की एक ही कीमतnरखने का निर्णय हुआ।
यूरिया सब्सिडी योजना की प्रमुख बातें
- यूरिया सब्सिडी योजना देश के सभी किसानों के लिए है।
- योजना के अंतर्गत सब्सिडी उन किसानों को ही मिलेगी, जिन्होंने सोसाइटी से यूरिया खाद खरीदी हो।
- यूरिया खाद की किसानों को दी गई सब्सिडी का भुगतान दुकानदार/खाद विक्रेता के बैंक अकाउंट में किया जाएगा