PM Internship Yojana 2024: भारत में बेरोजगारी एक बहुत बड़ी समस्या के रूप में उभरकर सामने आ रही है, जिससे निपटने के लिए भारत सरकार और राज्यों की सरकारें लगातार काम कर रही हैं। भारत सरकार की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस वर्ष का बजट पेश करने के दौरान प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना 2024 की घोषणा की। जिसके तहत योजना में चयनित बेरोजगार युवाओं को 5,000 रुपए प्रति माह और 66,000 रुपए वार्षिक आर्थिक मदद दी जाएगी। इस योजना के अंतर्गत युवाओं में कौशल विकास करने के साथ वित्तीय सहायता भी दी जायेगी।
अगर आप एक बेरोजगार युवा है और इस योजना में आवेदन कर ₹5,000 प्रति महीने प्राप्त करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े क्योंकि यहां पीएम इंटर्नशिप योजना 2024 की पूरी जानकारी विस्तार से बताइ गई है।
PM Internship Yojana 2024
PM Internship Yojana के अंतर्गत अगले 5 साल में देश के एक करोड़ युवाओं को ₹5,000 प्रतिमाह एक साल की इंटर्नशिप करने पर प्राप्त होगा। इंटर्नशिप करने के दौरान युवाओं को बड़ी कंपनियों में काम करने का अवसर मिलेगा, जिससे वह काम करने का बेहतर अनुभव ले सकेंगे। 1 वर्ष की इंटर्नशिप की अवधि में जो अच्छा प्रदर्शन करता है उसे कंपनियां स्थाई रोजगार भी दे सकती है।
केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर कर रही काम
पीएम इंटर्नशिप योजना को सफल बनाने के लिए केंद्र और राज्यों की सरकारें मिलकर साथ काम कर रही हैं। जिसमे DBT Transfer को पीछे रखते हुए युवाओं को रोजगारपरक स्किल सिखाने पर जोर दिया जा रहा है। स्किल सिखाने के साथ में आर्थिक भत्ते का सहयोग युवाओं को रोजगार के प्रति भी प्रोत्साहित करेगा।
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना का उद्देश्य
इस इंटर्नशिप योजना का मुख्य मकसद देश के एक करोड़ युवाओं को रोजगार देने के लिए इंटर्नशिप देकर उन्हें स्किल्ड बनाना है, साथ में उनके खर्चे के लिए 5,000 रुपए दिए जाते हैं। जिससे युवा स्किल्ड होकर अच्छी कंपनियों में काम करें और रोजगार प्राप्त कर खुद के साथ परिवार और देश की तरक्की में सहयोग कर सके।
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के लाभार्थी
- इस योजना का मुख्य लाभ 10वीं 12वीं और स्नातक की पढ़ाई कर चुके बेरोजगार लोगों को मिलेगा।
- निम्न आय वर्ग के बेरोजगार युवा भी लाभार्थी बन सकेंगे।
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना का महत्व
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना में केवल आर्थिक मदद ही नहीं दी जा रही बल्कि उससे बड़ी कंपनियों में इंटर्नशिप करा कर स्किल्ड बनाया जा रहा है। 1 साल की इंटर्नशिप करने के बाद वह युवा कहीं भी काम कर सकेगा। जिससे उसे रोजगार प्राप्त हो सकेगा।