जन्म लेते ही अब बिटिया बनेगी धनवान, सरकार ने 50,000 रुपए देने हेतु घोषणा की, ऐसे करना होगा आवेदन: Mukhyamantri Rajshree Yojana 2024 

Mukhyamantri Rajshree Yojana 2024: बेटियों को लेकर समाज में फैली हुई कुरीतियों को खत्म करने और उनकी सामाजिक स्थिति में सुधार करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री राजश्री योजना का शुभारंभ किया गया। जिसके अंतर्गत बेटी के जन्म होने पर सरकार ₹50,000 की आर्थिक सहायता प्रदान करती हैं। 

अगर आप के यहां भी नवजात बिटिया का जन्म हुआ है तो इस योजना के माध्यम से ₹50000 का लाभ बिटिया को मिल सकता है जिसमें आवेदन करने के लिए पूरी प्रक्रिया को यहां विस्तार से बताया गया, पूरी जानकारी के लिए अंत तक बने रहें। 

Mukhyamantri Rajshree Yojana 2024 Overview 

किस्त मिलने का समयकिस्त राशि
बिटिया के जन्म के समय2,500 रुपए
बिटिया के टीकाकरण के एक वर्ष पश्चात2,500 रुपए
कक्षा 1 में प्रवेश लेने के समय4,000 रुपए
कक्षा 6 में प्रवेश लेने के समय5,000 रुपए
कक्षा 10 में प्रवेश लेने के समय11,000 रुपए
कक्षा 12 में उत्तीर्ण होने के समय25,000 रुपए
कुल राशि50,000 रुपए

Mukhyamantri Rajshree Yojana 2024 

मुख्यमंत्री राष्ट्रीय योजना में प्रदान की जाने वाली 50 हजार की राशि लेने के लिए सबसे पहले आपको बिटिया का पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। इसके बाद ही आप क्रमानुसार योजना की किस्तें लेने के हकदार होंगे। 

  • बिटिया के जन्म होने के साथ ही इस योजना में पंजीकरण करा दें। 
  • जिससे आपको ₹2500 रुपए का सरकार द्वारा दिया जाने वाला लाभ सके।
  • जब आपकी बिटिया कक्षा 1 में प्रवेश करेगी, तब 2500 रुपए फिर मिलेंगे।
  • कक्षा 6 में प्रवेश लेने के बाद 5000 की राशि प्राप्त होती है, इसके बाद वाले किस्तें बिटिया के कक्षा 10 में प्रवेश लेने के समय ₹11,000 के रूप में मिलती है।
  • ध्यान देने वाली बात यह अगर आपकी बिटिया किन्ही कारणों से कक्षा 10 में प्रवेश नहीं ले पाती है तो योजना की किस्त के रूप में मिलने वाली  ₹11,000 नहीं मिलेंगे।
  • योजना की सभी किस्तें प्राप्त करने के लिए बिटिया को 12वीं तक की पढ़ाई करनी ही पड़ेगी।

मुख्यमंत्री राजश्री योजना का लाभ एवं उद्देश्य 

  • इस योजना से बालिकाओं के सामाजिक स्तर में अद्भुत परिवर्तन आने की उम्मीद है। 
  • एक बेटी के जन्म से लेकर 12वीं तक की पढ़ाई के लिए सरकार द्वारा आर्थिक मदद मिलना।
  • बालिका शिशु मृत्यु दर में कमी हो सकेगी। 
  • कन्या भ्रूण हत्या जैसी सामाजिक कुरीतियां खत्म होगी। 
  • समाज में लिंगानुपात संतुलित होगा।
  • परिवार के साथ समाज की विकास में भी बेटियों की भागीदारी सुनिश्चित होगी।

मुख्यमंत्री योजना के लिए पात्रता 

  • राजश्री योजना का लाभ लेने लिए बिटिया का जन्म जननी सुरक्षा योजना से संबद्ध अस्पताल मे होना चाहिए।
  • बिटिया के माता-पिता राजस्थान के निवासी हो। 
  • वह वर्तमान में किसी भी सरकारी पद पर ना हो। 
  • माता-पिता के पास आधार कार्ड या भामाशाह कार्ड होना जरूरी है। 

ऐसी अवस्था में जब बेटी का जन्म प्रदेश के बाहर अन्य राज हुआ है तो जन्म से जुड़े सारे दस्तावेजों को प्रदेश के ऐसे हॉस्पिटल जो जननी सुरक्षा योजना में पंजीकृत हो उससे मुख्यमंत्री राज श्री योजना में पंजीकरण करवा सकते हैं। जिसके पास योजना में आवेदन कर सकते हैं

Mukhyamantri Rajshree Yojana पंजीकरण 

जननी सुरक्षा योजना से संबंध अस्पताल में जन्मी आपकी बिटिया का अस्पताल द्वारा मुख्यमंत्री योजना के अंतर्गत पंजीकरण करवाया जाता है। जिसमें अभिभावक के दस्तावेज और ममता कार्ड की फोटो कॉपी के साथ आवेदन देना होता है। सब कुछ सही पाए जाने पर योजना की राशि आपके बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती रहेगी।

Leave a Comment