MGNREGA Pashu Shed Yojana 2024: पशु शेड बनवाने के लिए 1.60 लाख प्राप्त करने हेतु करें आवेदन, जल्दी

MGNREGA Pashu Shed Yojana 2024: केंद्रीय सरकार द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत मुख्यतः गांव में पशुपालको और किसानों के लिए मनरेगा पशु शेड योजना को संचालित किया जा रहा है। जिसके तहत पशुपालक या किसान आवेदन कर सकते हैं। 

ऐसे में अगर आप एक किसान या पशुपालक है और इस योजना के तहत पशु शेड लगवाने के लिए 1.60 लाख रुपए प्राप्त करना चाहते हैं। तो इस आर्टिकल के साथ अंत तक बने रहे। जहां इस योजना का उद्देश्य, लाभ, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज और आवेदन कैसे करें जैसे विषयों के बारे में विस्तार से बताया जा रहा है। आप चाहे तो बताए गए दिशा निर्देशों के अनुसार आवेदन कर सकते हैं। 

MGNREGA Pashu Shed Yojana क्या है? 

ग्रामीण क्षेत्रों मे पशुओं को सुरक्षित और आरामदायक आवास की सुविधा देने के लिए सरकार मनरेगा पशु शेड योजना को संचालित कर रही है। जिसके तहत लाभार्थी को 1.60 लाख रुपए आर्थिक मदद के तौर पर प्रदान किया जा रहे हैं। जिससे किसान अपने पशुओं के लिए स्थाई पशु शेड का निर्माण मनरेगा पशु शेड योजना के अंतर्गत कर सके। 

इस योजना के आने से पशु स्वस्थ रहेंगे और पशुपालकों को ज्यादा लाभ का स्रोत बनेंगे। इसके अलावा वहां पशुओ के स्वच्छ रखरखाव के साथ पशुओं के लिए चारा पानी जैसी आवश्यक जरूरतों को बेहद आसानी से मिल जाया करे। इस शेड का फायदा यह भी है कि पशुओं को ज्यादा बरसात या धूप से बचाया जा सकेगा। 

मनरेगा पशु शेड योजना का लाभ (Benefits) 

इस योजना के अनतर्गत आवेदक पशुपालकों को या किसानों को निम्नलिखित लाभ प्राप्त होंगे। 

  • योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन के पास न्यूनतम 3 पशु हो।
  • इस योजना में किसानों को 75,000 से लेकर 1,60,000 रूपये प्राप्त होते हैं। 
  • चार पशुओं के लिए शेड बनवाने पर 1,16,000 रूपये प्राप्त होतेहैं। 
  • 6 पशुओं की शेड बनवाने के लिए प्राप्त होने वाली राशि 1,60,000 रूपये है। 

मनरेगा पशु शेड योजना की पात्रता (Eligibility)

मनरेगा की इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक के प्रश्न निम्नलिखित पात्रता होनी चाहिए। 

  • आवेदक ग्रामीण क्षेत्र से संबंधित हो। 
  • आवेदक की रुचि पशुपालन में हो, और उसे आगे बढ़ाने के लिए प्रयासरत हो। 
  • पशुओं की शेड बनवाने के लिए आवेदक के पास पर्याप्त जमीन और खुली जगह होनी चाहिए। 
  • इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक मनरेगा के तहत पंजीकृत हो। क्योंकि इस योजना का लाभ केवल मनरेगा पंजीकृत लाभार्थियों को ही प्राप्त होगा। 
  • योजना के तहत पशु शेड का लाभ लेने के लिए पशुपालक या किसान के पास कम से कम तीन पशु होने चाहिए। 
  • योजना वर्तमान में उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब और मध्य प्रदेश में संचालित की जा रही है।
  • इस योजना में आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास बीपीएल कार्ड, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और आवास योजना के लाभार्थी भी आवेदन कर सकेंगे। 
  • मनरेगा पशु सेट योजना के अंतर्गत गाय, भैंस, बकरी और मुर्गी जैसे जानवरों के लिए भी शेड बनवा सकेंगे। 
  • इस योजना में केवल गाय, भैंस, मुर्गी और बकरी जैसे पशुओं को पालने के लिए ही पशु शेड योजना का लाभ लिया जा सकता है। 

मनरेगा पशु शेड योजना में आवेदन करने हेतु दस्तावेज (Required Documents)

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र 
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • आय प्रमाण पत्र 
  • बीपीएल राशन कार्ड
  • बैंक पासबुक 
  • जमीन का दस्तावेज 
  • मोबाइल नंबर 
  • पासपोर्ट साइज फोटो 

मनरेगा पशु शेड योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया (How to Apply)

मनरेगा के तहत पशु शेड लगवाने की प्रक्रिया को नीचे तरीके से बताया गया है, जिसका अनुसरण कर आप स्वतः आवेदन कर सकते हैं। 

  • मनरेगा पशु शेड योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को सबसे पहले अपने नजदीकी मनरेगा कार्यालय के अधिकारी से संपर्क करना होगा। 
  • इसके अलावा उनकी अनुपस्थिति में आप जिला ग्राम पंचायत या जिला विकास कार्यालय के दफ्तर जाकर भी आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं। 
  • आवेदन पत्र में अपनी समस्त जानकारियों को दर्ज करते हुए आवश्यक सभी दस्तावेजों को संलग्न करते हुए संबंधित कार्यालय में जमा कराए।
  • आपके आवेदन के सत्यापन होने के पश्चात मनरेगा पशु शेड योजना के अंतर्गत आवेदन किये गए प्रारूप के अनुसार बैंक खाते में योजना के राशि ट्रांसफर की जाती है।

Leave a Comment