Kisan Karj Mafi Yojana: सरकार किसान कर्ज माफी योजना के तहत प्रदेश के छोटे खासकर सीमांत किसानों का कृषि के लिए लिया गया एक लाख रुपए तक का लोन माफ कर सकती है। लेकिन इस सूचना का लाभ उठाने के लिए आपको सबसे पहले इसमें आवेदन करना होगा।
अगर आप इस योजना में चयनित होते हैं तो निश्चित तौर पर आपका केसीसी के तहत लिया गया एक लाख रुपए तक का लोन माफ कर दिया जाएगा।
किसान कर्ज माफी योजना क्या है?
किसान कर्ज माफी योजना से प्रदेश के उन छोटे और सीमांत किसानों द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड से कृषि कार्य के लिए लिया गया लोन माफ किया जाएगा। अगर किसान का लोन 1 लाख रुपए तक या उससे कम हो, ऐसी स्थिति में सरकार की इस योजना के अंतर्गत उसका पूरा कर्ज माफ कर दिया जाएगा। लेकिन उसके लिए कर्ज माफी की पात्रता भी होनी चाहिए।
किसान कर्ज माफी योजना का उद्देश्य
कृषि के प्रति रुचि बनाए रखने और किसानों को कर्ज से राहत देने के उद्देश्य से सरकार द्वारा किसान कर्ज माफी योजना लाई गई। जिससे किसान खेती खातिर लिए हलगाए कर्ज से मुक्त होकर पुनः कृषि कार्यों पर ध्यान दे पाएगा। जिससे वह खेती के जरिए स्वयं को पुनः आत्मनिर्भर बन पाएगा।
किसान कर्ज माफी योजना के लाभ
- इस योजना में आवेदन केवल उत्तर प्रदेश के मूल निवासी कर सकते हैं।
- किसानों द्वारा लिया गया एक लाख रुपए तक का लोन इस योजना के तहत माफ होगा।
- जिससे किसान कर्ज से मुक्त होकर पुनः कृषि पर ध्यान लगा सकेंगे।
- इस योजना का लाभ केवल छोटे और सीमांत किसान ही ले पाएंगे, जिनके पास 2 हेक्टेयर से कम भूमि हो।
किसान कर्ज माफी योजना की पात्रता
- आवेदक किसान उत्तर प्रदेश का निवासी हो।
- आवेदन करते समय किसान की आयु 18 वर्ष से अधिक हो।
- किसान के ऊपर कर्ज 1 लाख रुपए तक ही हो।
- इस योजना में केवल छोटे और सीमांत किसान आवेदन कर सकते हैं।
किसान कर्ज माफी योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- किसान क्रेडिट कार्ड
- कृषि भूमि संबंधित कागजात
- बैंक से लिए गए लोन के कागजात
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
किसान कर्ज माफी योजना में आवेदन कैसे करें।
इस योजना में आवेदन करने के लिए नीचे बताए गए तरीके का अनुसरण करें –
- सबसे पहले आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- योजना से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
- नए पेज पर आवेदन पत्र में अपनी समस्त जानकारी को पूरी सत्यता से भरे।
- आवेदन पत्र में मांगे गए सभी दस्तावेजों को अपलोड करें।
- इसके पश्चात सबमिट के बटन पर क्लिक करते ही आपका आवेदन सफलता पूर्वक जमा हो जाएगा।
किसान कर्ज माफी लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करें?
- इसके लिए आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- होम पेज पर कर्ज माफी लिस्ट के विकल्प पर क्लिक करें।
- अब आपको क्रमवार अपना नाम, आधार नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
- इसके बाद एक लिस्ट खुलकर आ जाएगी जिसमें आप अपना नाम देख सकते हैं।
इस प्रकार आप अपना नाम किसान कर्ज माफी लिस्ट में देख सकेंगे और सुनिश्चित कर पाएंगे कि सरकार द्वारा आपको किसान कर्ज माफी योजना का लाभ मिल चुका है या मिलेगा।