India Post Payment Bank CSP Apply Online: भारतीय डाक विभाग के साथ मिलकर आप भी अच्छे खासे पैसे हर महीने कमाना चाहते हैं तो आप India Post Payment Bank CSP यानी जन सेवा प्वाइंट खोल सकते हैं। जो बहुत शानदार और अच्छी स्कीम हैं। आपने देखा होगा कि Post Office में काम करवाने के लिए लंबी लाइनों का इंतजार करना पड़ता है। जिससे आम लोगों को निजात दिलवाने के साथ – साथ कमाई भी की जा सकती है। क्योंकि अब Indian Post Payment Bank CSP Apply online करके पोस्ट ऑफिस की सारी सुविधाएं अपने ग्राहकों को दे सकते हैं।
अगर आप भी इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक खोल कर पैसे कमाना चाहते हैं और उसकी सारी सुविधा जनता तक पहुंचाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में इससे संबंधित पूरी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़े।
Indian Post Payment Bank CSP क्या है?
जैसे आप जनसेवा केंद्र जाकर कोई डिजिटल काम कराते हैं, या पैसों की जमा और निकासी के लिए केंद्र का इस्तेमाल करते हैं ठीक उसी प्रकार Indian Post Payment Bank के CSP (Customer Service Point) खोलकर पोस्ट ऑफिस से संबंधित सारी सेवाएं आम आदमी के लिए उपलब्ध करा सकते हैं।
जैसे – Post office का अकाउंट खोलना, पैसों की जमा – निकासी, बिजली या फोन बिल जमा करना जैसी अनेकों सुविधाएं देकर कमीशन के रूप में पैसे कमाया जा सकता है।
Indian Post Payment Bank CSP Benefits
India Post के अंतर्गत आने वाली Indian Post Payment Bank की CSP SERVICE के अनेकों फायदे हैं, जो इस प्रकार है।
- IPPB CSP से हर तरह की डिजिटल सेवा जैसे बैंक अकाउंट खोलना, पैसों का लेन, चेक आवेदन जैसी अनेकों सुविधाएं दी सकती है।
- आवेदन करने वाले पात्र उम्मीदवारों को ही IPPB CSP दिया जाता है।
- इससे आम लोगों को सहूलियत होगी, उन्हे लाइन नहीं लगाना पड़ेगा।
- लोगों का काम करके इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक से कमीशन प्राप्त होता है।
- एक CSP संचालक महीने के 30,000 रुपए बेहद आसानी से कमा सकता है।
Indian Post Payment Bank CSP Services
IPPB CSP अपने ग्राहकों को बैंक की निम्न सर्विस देकर सेवा के साथ आमदनी भी कर पाएंगे
- बैंक अकाउंट ओपनिंग
- पैसे जमा करना
- पैसों की निकासी
- लोन सुविधा
- स्टाम्प बिक्री
- बैंक की अन्य मौजूद सेवाएं
Indian Post Payment Bank CSP Eligibility Criteria
Indian Post Payment Bank की CSP खोलने के इच्छुक आवेदकों के लिए पात्रता दी गई है, जो इस प्रकार है।
- सबसे पहले आपके पास एक जगह के रूप में छोटी दुकान या ऑफिस होना चाहिए।
- इसके लिए आवेदक का पढ़ा लिखा होना चाहिए।
- CSP के लिए आवेदक की उम्र 18 वर्ष से ऊपर होनी चाहिए।
- डिजीटल सेवाओं को देने के लिए आपके पास पहले से बैंक अकाउंट होना चाहिए।
Indian Post Payment Bank CSP Required Documents
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- शैक्षिक प्रमाण पत्र
- बैंक पासबुक
- शॉप रजिस्ट्रेशन
- पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
Indian Post Payment Bank CSP Apply Online कैसे करें
- सबसे पहले आपको इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- फिर सर्विस रिक्वेस्ट के विकल्प पर क्लिक करें
- अब Partnership with us पर क्लिक करें।
- फिर आवेदन पत्र पर समस्त जानकारी भरने के साथ आवश्यक दस्तावेज को अपलोड करें
- फिर सबमिट पर क्लिक करते ही आपका आवेदन जमा हो जाता है