Chaff Cutter Subsidy Yojana 2024: सरकार अब किसानों को दे रही है हरा चारा काटने वाली मशीन पर इतनी ज्यादा सब्सिडी 

Chaff Cutter Subsidy Yojana 2024: देश में दिन पर दिन कृषि और किसानों को आगे बढ़ाने के लिए सरकारो द्वारा अनेकों योजनाओं का संचालन हो रहा है। ऐसी ही एक योजना राजस्थान सरकार द्वारा लाई गई है, जिसके तहत किसान और पशुपालक अपने पशुओं के लिए हरा चारा काटने वाली मशीन खरीदें और उस पर सरकार द्वारा अच्छी खासी सब्सिडी का लाभ लें। 

आपको बता दे कि जिस तरह सरकार द्वारा कृषि यंत्रों पर किसानों को सब्सिडी का लाभ दिया जाता है. उसी तरह किसानों और पशुपालकों को भी चारा काटने वाली मशीन पर सब्सिडी प्रदान की जाएगी। 

अगर आप भी इस योजना में आवेदन कर इसका लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़े। जहां इस योजना का उद्देश्य, लाभ, आवश्यक दस्तावेज और आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया जा रहा है। जिसका अनुसरण करते हुए आवेदन करना है। 

Chaff Cutter Subsidy Yojana क्या है?

राजस्थान की प्रदेश सरकार अपने राज्य के किसानों और पशुपालकों के लिए Chaff Cutter Subsidy Yojana 2024 को लेकर आई है। जिसे किसान अपने पशुओं के लिए चारा काटने के काम में ला सके और अपनी आय को बढ़ा सके। इस योजना के तहत इस मशीन को खरीदने पर सरकार द्वारा 60% तक सब्सिडी दी जाती है। यह सब्सिडी किसानों द्वारा खरीदे गए कृषि यंत्रों के समान ही प्रदान की जाती है। 

Chaff Cutter Subsidy Yojana Benefits

किसान और पशुपालक बंधुओं को इस योजना से संबंधित संभावित लाभ की जानकारी होनी चाहिए, जो इस प्रकार हैं।

  • किसानों को अब चारा काटने के लिए पुरानी पारंपरिक मशीनों का इस्तेमाल नहीं करना होगा। 
  • इस योजना के तहत मिलने वाली चारा काटने वाली मशीन उन्नत किस्म की होगी। 
  • जिससे किसान ज्यादा से ज्यादा चारा कम समय में काट सके। 
  • किसानों को इस योजना से पशुपालन के व्यवसाय के जरिए ज्यादा लाभ हो सकेगा। 

Chaff Cutter Subsidy Yojana के लिए नियम एवं शर्तें

  • पंजीकृत मशीन निर्माता और पंजीकृत मशीन विक्रेता के यहां से छपा बिल लेना अनिवार्य है।
  • इस योजना के तहत 3 वर्ष में केवल एक बार ही लाभ लिया जा सकता है। 
  • 1 वित्तीय वर्ष में किसान को मात्र 3 प्रकार के कृषि यंत्रों पर अनुदान मिल सकेगा।
  • जिला कृषि कार्यालय की प्रशानिक स्वीकृति के बाद अधिकृत विक्रेता/ग्राम सेवा सहकारी समिति/पंजीकृत निर्माता से पूरी कीमत देने के बाद क्रय किया जाए। 
  • किसान या पशुपालक द्वारा मशीन खरीदने के 45 दिन के अंदर ई – मित्र के जरिए मशीन की बिल को स्वहस्ताक्षरित करके बिल के कॉपी को पोर्टल पर अपलोड करना होगा।

Chaff Cutter Subsidy Yojana Eligibility

आवेदन करने से पहले आवेदकों को नीचे दी गयी पात्रता पर गौर करना चाहिए।

  • इस योजना में आवेदन करने वाला किसान राजस्थान का मूल निवासी हो।
  • आवेदक किसान की उम्र 18 वर्ष से ऊपर होनी चाहिए। 
  • किसान के घर पर कोई आयकर दाता ना हो 
  • कृषि से होने वाली वार्षिक आय ₹300000 से कम हो।

Chaff Cutter Subsidy Yojana आवश्यक दस्तावेज

इस योजना में आवेदन करने के लिए किसानों के पास निम्नलिखित दस्तावेजों का होना अनिवार्य है – 

  • आधार कार्ड 
  • जन आधार कार्ड 
  • आय प्रमाण पत्र 
  • निवास प्रमाण पत्र
  • चारा मशीन का कोटेशन 
  • बैंक पासबुक 
  • मोबाइल नंबर 
  • कृषि संबंधित दस्तावेज

Chaff Cutter Subsidy Yojana 2024 में आवेदन कैसे करें? 

राजस्थान सरकार द्वारा संचालित इस योजना में आवेदन करने के लिए निम्नलिखित चरणों को क्रमशः पालन करते हुए आगे बढ़ें- 

  • सबसे पहले आपको  योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • जहां होम पेज पर किसान/नागरिक लॉग इन के विकल्प पर क्लिक करें। 
  • अब नए पेज पर प्रदर्शित हो रहे हैं विकल्प में से Chaff Cutter Subsidy के लिंक पर क्लिक करें।
  • अगले पेज पर आवेदन पत्र में अपनी समस्त जानकारी को दर्ज करते हुए आवश्यक दस्तावेजों को भी अपलोड करें। 
  • अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करने के पश्चात आपका आवेदन जमा हो जाता है। 
  • आवेदन में सब कुछ सही पाए जाने के पश्चात सब्सिडी का पैसा आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया जाता है।

Leave a Comment