Pradhan Mantri Ujjwala Yojana 3.0: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम उज्जवला योजना की शुरुआत 2016 में जनपद-बलिया, उत्तर प्रदेश में आयोजित जनसभा के दौरान की थी। जिसके तहत महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन के साथ एक सिलेंडर एक चूल्हा और एक रेगुलेटर प्राप्त होता है।
इसके लिए लाभार्थी को किसी भी प्रकार की कीमत नहीं देनी पड़ती। आपको बता दे की इस Pradhan Mantri Ujjwala Yojana के तीसरे चरण की शुरुआत हो चुकी है। जिन पात्र लोगों को इस योजना का लाभ पिछले दो चरणों में नहीं मिल पाया था, अब वह तीसरे चरण में आवेदन कर इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
अगर आप भी योजना के अनुसार पात्रता रखने के बावजूद आवेदन नहीं कर पाए थे, तो मैं आपको बता दूं कि योजना के तीसरे चरण में योजना के लाभार्थी बन सकते हैं। जिसके लिए यहाँ विस्तृत जानकारी दी गई है जिसमें आवेदकों के लिए पात्रता, दस्तावेज और आवेदन कैसे करें जैसी प्रक्रियाओं को विस्तार से बताया गया है।
Pradhan Mantri Ujjwala Yojana 3.0
पिछले दो चरणों में आवेदन से वंचित रह गए लोगों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तीसरे चरण में आवेदन कर मुफ्त कनेक्शन के साथ सभी वस्तुओं को प्राप्त करने का सुनहरा मौका है। जिसमें लाभार्थी महिलाओं को गैस सिलेंडर के साथ चूल्हा और रेगुलेटर भी मुफ्त दिया जाएगा। इसके अलावा साथ में मिलने वाला गैस सिलेंडर भी गैस से भरा हुआ होगा।
पीएम उज्जवला योजना के तीसरे चरण का उद्देश्य
इस योजना के तहत पिछले दो चरणों में लाभ न ले सकने वाले एपीएल और बीपीएल राशन कार्ड धारकों द्वारा आवेदन कर योजना के तहत गैस कनेक्शन प्राप्त किया जा सकता है। जिससे महिलाएं धुंआ- रहित रसोई का इस्तेमाल कर सके और अपने साथ पूरे परिवार और समाज के स्वास्थ्य का ख्याल रख सके।
अब इस योजना के अंतर्गत ₹200 से लेकर 450 रुपए के आसपास (राज्यों के अनुसार) सब्सिडी प्राप्त होने लगी है। जिसके लिए आप ऑफलाइन या ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 3.0 के लाभ
भारत सरकार द्वारा संचालित उज्ज्वला योजना 3.0 के लाभ इस प्रकार है-
- PM Ujjwala Yojana 3.0 में आवेदन करने वाली महिला भारत की मूल निवासी हो।
- पिछले दो चरणों में वंचित रह गई महिलाएं तीसरे चरण के लिए आवेदन कर सकेंगी।
- आवेदक विवाहित महिला की उम्र 18 वर्ष से ऊपर होनी चाहिए।
- पहले से कोई गैस कनेक्शन आवेदनकर्ता के पास नहीं होना चाहिए।
- ग्रामीण क्षेत्र की महिला आवेदकों के परिवार की वार्षिक आय ₹100000 और शहरी क्षेत्र परिवारों की वार्षिक आय ₹200000 तक होनी चाहिए।
- इस योजना में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व ईडब्ल्यूएस और गरीब परिवारों को योजना का लाभ मिल सकेगा।
पीएम उज्जवला योजना 3.0 के लिए जरूरी कागजात
योजना में आवेदन करने से पहले आपके पास निम्नलिखित दस्तावेजों का होना अनिवार्य है।
- आधार कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- बीपीएल राशन कार्ड
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
Pradhan Mantri Ujjwala Yojana 3.0 में आवेदन करने की प्रक्रिया
योजना के तीसरे चरण में आवेदन करने के लिए निम्नलिखित प्रक्रियाओं को फॉलो करना होगा, जो इस प्रकार हैं-
- सबसे पहले आपको पीएम उज्जवला योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- मुख्य पृष्ठ पर Apply for New Usually 3.0 connection पर क्लिक करें।
- अब आपको गैस कनेक्शन की कंपनियों में से पसंदीदा कंपनी को चुनना है।
- अब चुनी हुई कंपनी के लिंक पर क्लिक करके आगे बढ़े और Here By Declare पर क्लिक कर राज्य और जनपद का चुनाव करते हुए आगे बढ़े।
- जहां आपको अपने मोबाइल नंबर से लॉग इन प्रक्रिया को पूरा करना होगा।
- आवेदन पत्र में अपनी समस्त जानकारी जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड और राशन कार्ड की जानकारी को दर्ज करने के साथ अपलोड करें।
- और अंत में सबमिट के विकल्प पर क्लिक करने के पश्चात आपका आवेदन गैस कंपनी द्वारा स्वीकार कर लिया जाता है।
जिसके कुछ दिनों के पश्चात आवेदन किए गए गैस एजेंसी द्वारा आपके पास फोन और एसएमएस के द्वारा जानकारी दी जाएगी कि आपका गैस कनेक्शन स्वीकृत हो चुका है, और आप उसे ले जा सकते हैं।