सरकार की अनेक योजनाओं का लाभ लेने के लिए बनवाए वरिष्ठ नागरिक कार्ड, वह भी घर बैठे; Senior citizen card 

Senior Citizen Card kaise Banaye: सरकार की तरफ से बुजुर्ग लोगों के लिए सीनियर सिटीजन कार्ड बनवाया जा रहा है। जिसके अनेकों लाभ है। इस कार्ड से व्यक्ति सरकार की अनेकों योजनाओं का लाभ घर बैठे उठा सकता है। खासकर इस कार्ड से बुजुर्गों को ही योजना का लाभ मिल पाता है। अगर आपका सीनियर सिटीजन कार्ड अभी तक नहीं बन पाया है, तो इस पोस्ट के साथ बने रहे। हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से सीनियर सिटीजन कार्ड बनाने के बारे में संपूर्ण जानकारी देने जा रहे हैं

Senior Citizen Card क्या है? 

इस कार्ड से व्यक्ति 60 वर्ष के होने के पश्चात सरकार की अनेकों योजनाओं का लाभ ले पाता है। अगर आपके पास यह कार्ड नहीं होगा तो आपको सरकार की किसी सुविधा का लाभ अब नहीं मिल पाएगा। इसलिए सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए आपको अपना सीनियर सिटीजन कार्ड अति शीघ्र बनवा देना चाहिए। 

सीनियर सिटीजन कार्ड के लाभ 

सीनियर सिटीजन कार्ड के अनेकों लाभ है जिसके बारे में नीचे बताया गया है – 

  • सीनियर सिटीजन कार्ड से रेलवे किराया में छूट, हवाई यात्रा में छूट, सरकारी या किसी निजी अस्पताल में भी छूट मिलती है।
  • इस कार्ड के होने से बैंक आपको ज्यादा ब्याज देता है। 
  • इंडियन पोस्ट ऑफिस के किसी स्कीम में निवेश करने पर सरकारी बैंकों से ज्यादा ब्याज मिलता है। 
  • सीनियर सिटीजन को इनकम टैक्स में भी राहत मिलती है। 

सीनियर सिटीजन कार्ड में उम्र की मान्यता 

आपको बता दें कि इनकम टैक्स के नियमानुसार जब व्यक्ति की आयु 60 वर्ष से ऊपर हो, तो उसे सीनियर सिटीजन कहा जाता है। लेकिन जब इस सीनियर सिटीजन की उम्र 80 वर्ष के ऊपर हो जाए, तो उनको सुपर सीनियर सिटीजन कहा जाता है। 

सीनियर सिटीजन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? 

  • सबसे पहले आपको सीनियर सिटीजन कार्ड बनवाने के लिए भारत सरकार की नेशनल पोर्टल पर विजिट करना होगा। 
  • होम पेज पर सीनियर सिटीजन कार्ड अप्लाई के विकल्प पर क्लिक करना है। 
  • जहां न्यू रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करें और अपने मोबाइल के जरिए रजिस्ट्रेशन कर ले। 
  • पोर्टल पर मोबाइल नंबर के द्वारा लॉगिन करें। 
  • जहां आवेदन पत्र में अपनी समस्त जानकारी को दर्ज करना होगा। 
  • आवेदन पत्र के साथ सभी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी को अपलोड भी करना होगा। 
  • सबमिट के बटन पर क्लिक करें। 

इस प्रकार आप सीनियर सिटीजन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं, दस्तावेजों की सत्यता जांचने के बाद आपके आवेदन को स्वीकार कर लिया जाएगा। उसके बाद डाक द्वारा आपके दिए गए पते पर सीनियर सिटीजन कार्ड बनाकर भेज दिया जाएगा।

Leave a Comment