Post Office SCSS Scheme: जैसा कि आप जानते हैं पैसे निवेश कराने के मामले में भारतीय डाक विभाग बैंकों से पीछे कतई नहीं है। आज हम एक ऐसे स्कीम के बारे में बात कर रहे हैं, जो कम निवेश के साथ ज्यादा रिटर्न देती है। जिसे सीनियर सिटीजन सेविंग (SCSS) स्कीम के नाम से जाना जाता है। अन्य किसी योजना के मुकाबले इस स्कीम में अच्छा रिटर्न प्राप्त होता है।
इस योजना के अंतर्गत कोई सीनियर सिटीजन निवेश करता है तो उसको मिलने वाली ब्याज दर 8.2% होती है। जो अन्य स्कीम की तुलना में अधिक है। इस स्कीम में निवेश करने की न्यूनतम अवधि 5 वर्ष होती है।
अगर आप भी पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटिजन स्कीम में इन्वेस्ट करना चाहते हैं, तो यहां दिए गए जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें और उसके अनुसार योजना में निवेश करें।
Post Office SCSS Scheme Interest Rate
पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम के जरिए निवेश करने पर भारतीय डाक विभाग द्वारा 8.2% की दर से ब्याज दिया जाता है। जिसके तहत आप अधिकतम 30 लाख रुपए निवेश कर सकते हैं। इस योजना में निवेश न्यूनतम 1000 रुपए प्रतिमाह कर सकेंगे। इसके साथ योजना में निवेश करने की न्यूनतम अवधि भी 5 वर्ष है।
पोस्ट ऑफिस की ही किसी अन्य योजना में निवेश करने पर इतना इंटरेस्ट रेट नहीं प्राप्त हो पाता।
सीनियर सिटीजन को मिलेगा निवेश पर टैक्स में छूट
अगर कोई सीनियर सिटीजन इस योजना में निवेश करता है, तो उसे आयकर विभाग के तहत टैक्स में छूट नियमानुसार प्रदान की जाएगी। इस योजना में निवेशक को धारा 80c के तहत आयकर में छूट प्रदान की जाती है। इसके अलावा निवेशक को निवेश से प्राप्त रिटर्न पर भी कोई टैक्स नहीं देना होता। आप इस स्कीम के तहत जॉइंट खाता भी खुलवा सकते हैं।
पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटीजन अकाउंट खोलने की योग्यता
- आवेदक सीनियर सिटीजन हो।
- आवेदक भारतीय नागरिक हो।
- निवेशक की उम्र 60 वर्ष से ऊपर की हो।
- रक्षा विभाग में कार्यरत कोई भी पूर्व रिटायर्ड अधिकारी इस स्कीम के तहत 50 वर्ष से 60 वर्ष की आयु में अपना खाता खुल सकता है।
सीनियर सिटीजन अकाउंट में अपना निवेश खाता कैसे खोलें?
- सबसे पहले आपको अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस जाना है।
- इस स्कीम के तहत आप न्यूनतम 1000 से लेकर 30 लाख रुपए तक निवेश कर सकते हैं।
- संबंधित अधिकारी से मिलकर योजना का आवेदन पत्र लेकर उसे सही से भरे, और आवश्यक सभी दस्तावेजों को संलग्न कर उसे अधिकारी के पास जमा कर दें।
- इसके बाद आपको अधिकारी द्वारा निवेश का प्रमाण पत्र दिया जाएगा। जिसे आपको मैच्योरिटी मिलने तक संभाल कर रखना होता है