Income Certificate Apply Online: आय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए अब कहीं नहीं जाना, खुद करें आवेदन

Income Certificate Apply Online: आज के समय में आय प्रमाण पत्र एक ऐसा दस्तावेज है। जिसकी जरूरत नौकरी में आवेदन करने वाले व्यक्ति को, किसी योजना का लाभ लेने के लिए, बच्चों की शिक्षा के लिए विद्यालयों में प्रवेश के समय आय प्रमाण पत्र की जरूरत पड़ती है। 

जिसे पहले सीएससी या जनसेवा केंद्रों से बनवाना पड़ता था। लेकिन अब आपको किसी जन सेवा केंद्र पर नहीं जाना पड़ेगा, आप इसे अब स्वयं बना सकते हैं। 

आय प्रमाण पत्र क्या है? 

आय प्रमाण पत्र एक ऐसा दस्तावेज है, जो सरकारी संस्थान द्वारा ही प्रदान किया जाता है। जिससे हम सरकार की अनेक योजनाओं जैसे – बच्चों की स्कॉलरशिप, पेंशन जैसी अन्य महत्वपूर्ण सुविधाओं का लाभ ले पाते हैं। 

इ – साथी पोर्टल का अब मिलेगा लाभ 

पहले जहां आय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए हमें किसी जन सेवा केंद्र जाना पड़ता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। आय प्रमाण पत्र को हम उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लॉन्च की गई इ – साथी पोर्टल के माध्यम से स्वयं बना सकेंगे।

इस पोर्टल से हम आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र और निवास प्रमाण पत्र बना सकते हैं। इसके लिए आपको आवेदन शुल्क के रूप में प्रति आवेदन ₹15 की फीस ऑनलाइन माध्यम से जमा करनी होती है। 

आय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज

इ – साथी पोर्टल से आय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आपके पास नीचे लिखे हुए कागजातों की आवश्यकता पड़ेगी। 

  • आधार कार्ड 
  • राशन कार्ड 
  • स्वप्रमाणित घोषणा पत्र
  • वोटर कार्ड 
  • पासपोर्ट 
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी 

आय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए इ-साथी पोर्टल से आवेदन कैसे करें?

आय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आपको इ – साथी पोर्टल पर अकाउंट बनाना होगा, जिसके लिए आपको अपना आधार कार्ड इस्तेमाल करना होता है। 

  • सबसे पहले आपको इ – साथी पोर्टल पर जाकर सिटीजन लॉगिन पर क्लिक करना होगा। 
  • यूजर आईडी पासवर्ड और कैप्चा कोड को दर्ज कर सबमिट करें। 
  • इसके बाद आप प्रमाण पत्र सेवा में आय प्रमाण पत्र के विकल्प का चयन करें। 
  • आवेदन पत्र में सभी आवश्यक जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज करें। 
  • उसके साथ आवश्यक दस्तावेजों को भी अपलोड करें। 
  • आगे बढ़ते हुए आवेदन शुल्क को ऑनलाइन माध्यम से भुगतान करें। 
  • इसके बाद आपका आवेदन सफल रहता है।

जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर और मोबाइल नंबर पर एप्लीकेशन नंबर प्राप्त होता है, जिससे भविष्य में आवेदन की स्थिति देखी जा सकती है। 

अब जाना नहीं पड़ेगा किसी जन सेवा केंद्र 

इ -साथी पोर्टल के लांच होने से पहले आय, जाति और निवास प्रमाण पत्रों को बनवाने के लिए जनसेवा केंद्रों के चक्कर काटने पड़ते थे। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। सरकार ने यह सुविधा हर नागरिक के लिए उपलब्ध करा दी है।

जिसके पास अपना आधार कार्ड है, वो अपने परिवार के लोगों का आयु, जाति और निवास प्रमाण पत्र स्वयं बना सकेगा।

Leave a Comment