Ladka Bhau Yojana 2024: बेरोजगार युवाओं का सहारा बनेगी महाराष्ट्र सरकार, मिलेंगे 10,000 रुपए प्रतिमाह

Ladka Bhau Yojana 2024: बीते दिनों महाराष्ट्र की शिंदे सरकार ने प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए नई योजना की शुरुआत की है, जिसका नाम लाडला भाई योजना 2024 रखा गया है। 

वैसे ये मध्य प्रदेश सरकार द्वारा संचालित लाडली बहना योजना से मिलती हुई योजना है जिसे युवाओं की बेरोजगारी को खत्म करने के उद्देश्य से लॉन्च किया गया है।

अगर आप भी महाराष्ट्र के हैं और इस योजना में आवेदन कर लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल में लाडला भाई योजना 2024 की पूरी जानकारी दी गई है, जिसे अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़े।

Ladka Bhau Yojana योजना क्या है? 

महाराष्ट्र की राज्य सरकार द्वारा योजना के तहत चयनित अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा, जिसके बाद प्रशिक्षित युवा किसी भी सरकारी या निजी संस्थान में नौकरी प्राप्त करने के योग्य हो जायेगा। 

इस प्रशिक्षण के दौरान अभ्यर्थी को 10,000 रुपए प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा, जिससे वो अपने शिक्षा व अन्य खर्च के लिए इस्तेमाल कर सकेगा। ये राशि सरकार DBT के जरिए युवा लाभार्थी के खाते में ही भेजेगी। 

लाडला भाई योजना का उद्देश्य 

भारत में बढ़ती जा रही बेरोजगारी प्रमुख समस्या बनकर उभरी है, जिसके निदान के लिए केंद्र और राज्य सरकारें लगी हैं। वैसे ये तो आप भी जानते होंगे कि भारत में इतनी आबादी होने के बावजूद बेरोजगारी बढ़ने का मुख्य कारण है लोगों में “स्किल की कमी”। और बिना स्किल के आज के दौर में काम मिलना असंभव सा है। 

महाराष्ट्र सरकार इस लाडला भाई योजना के तहत युवाओं को  स्किल सिखाने पर जोर दे रही है। युवा प्रशिक्षण के दौरान काम सीखेंगे जिसके बाद वो किसी भी निजी या सरकारी संस्थान में काम कर सकेंगे। जिसके जरिए उन्हें रोजगार मिल सकेगा। इस लाडला भाई योजना के जरिए प्रदेश के 10 लाख युवाओं को प्रशिक्षण दिलवाया जायेगा। जिससे कुछ हद तक बेरोजगारी में कमी आयेगी। 

लाडला भाई योजना के लिए पात्रता 

इस योजना में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को निम्नलिखित मानदंडों को पूरा करना अनिवार्य है।

  • आवेदक महाराष्ट्र का नागरिक होना अनिवार्य है।
  • आवेदक न्यूनतम 12वीं उत्तीर्ण हो।
  • आवेदक के पास स्नातक या डिप्लोमा होने पर अलग वरीयता मिल सकेगी।
  • उसकी उम्र 18 से 35 वर्ष के बीच में हो।
  • आवेदक शिक्षित होने के बावजूद बेरोजगार हो।
  • कहीं काम कर रहा हो, अगर उसके पास डिप्लोमा है तो योजना का लाभ उसे भी मिल सकता है। 
  • बैंक अकाउंट आधार से लिंक होना चाहिए।
  • परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपए से अधिक न हो।

लाडला भाई योजना में वर्गानुसार मिलने वाली राशि

  • 12वीं उत्तीर्ण लाभार्थी को 6,000 रुपए प्रतिमाह
  • डिप्लोमा धारक को 8,000 रुपए प्रतिमाह 
  • स्नातक लाभार्थी को 10,000 रुपए प्रतिमाह

लाडला भाई योजना में आवेदन कैसे करें? 

महाराष्ट्र सरकार की तरफ से लाडला भाई योजना की अभी घोषणा हुई है। आवेदन करने के लिए अभी कुछ दिनों का इंतजार करना होगा। क्योंकि योजना की आधिकारिक वेबसाइट को अभी तक लॉन्च नहीं किया गया है। आशा है बहुत जल्द सरकार इस योजना की शुरुआत कर सकती है। 

वेबसाइट के लॉन्च होने के बाद आवेदन के लिए नीचे बताए गए चरणों को पूरा करना होगा, जो इस प्रकार हैं – 

  • आपको सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • जहां होमपेज पर लाडला भाई योजना के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब नए पेज पर आवेदन पत्र में अपनी समस्त जानकारियों को दर्ज करना होगा। 
  • जिसके तुरंत बाद जरूरी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी को अपलोड करना होगा।
  • सबमिट पर क्लिक करते ही योजना के आवेदन जमा हो जाता है।

अंत में आवेदन पत्र का प्रिंटआउट जरूर लें, जिससे भविष्य में आवेदन की स्थिति देखी जा सके।

Leave a Comment