सरकार मकान बनाने के लिए दे रही है पैसे, लेकिन योजना का लाभ लेने के लिए करना होगा यह काम: PM Shahri Awas Yojana 2024

PM Shahri Awas Yojana 2024: देश के कई शहरों में आज भी बहुत से लोग झुग्गी- झोपड़ी और कच्चे मकान में रहने के लिए मजबूर है, वो चाह कर भी इस माहौल से खुद को बाहर नहीं कर पा रहे, क्योंकि उनकी आर्थिक स्थिति बहुत ही कमजोर है। लेकिन अब आप अपना पक्का मकान बना सकते हैं जिनके लिए केंद्र सरकार ने पीएम शहरी आवास योजना की शुरुआत की थी। 

अगर आप भी इस योजना के अंतर्गत शहरी क्षेत्र में घर बनाना चाहते हैं तो योजना में आवेदन कर डेढ़ लाख रुपए की वित्तीय मदद प्राप्त कर सकते हैं। जिसकी जानकारी और आवेदन करने की प्रक्रिया को इस लेख में विस्तार से बताया गया है इसके लिए लेख के अंत तक बन रहे।

प्रधानमंत्री आवास योजना 2024 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक प्रधानमंत्री आवास योजना है जिसकी शुरुआत 25 जून 2015 को हुई थी। जिसका मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर और कम आय वर्ग के परिवारों को आवास उपलब्ध करवाना है। इस योजना के अंतर्गत भी दो योजनाएं संचालित होती है, जो निम्नलिखित है – 

  • प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना 
  • प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना 

प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मिलने वाली राशि 

ग्रामीण परिवेश के लाभार्थियों को पक्का घर बनवाने के लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत 1,20,000 रुपए की आर्थिक मदद दी जाती है। वहीं प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत शहरी क्षेत्र में पक्का मकान बनवाने के लिए डेढ़ लाख रुपए की राशि मिलती है। 

अभी हाल ही में राजस्थान सरकार के बजट में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को भारत सरकार से मिलने वाली डेढ़ लाख रुपए के अतिरिक्त ₹25000 की राशि राज्य सरकार द्वारा प्रदान करने की घोषणा की गई थी।

PM Shahri Awas Yojana के लिए पात्रता 

  • इस योजना के अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) श्रेणी में उन परिवारों को सम्मिलित किया है जिनकी सालाना आमदनी 3 लाख रुपए से  कम है।
  • निम्न आय वर्ग समूह जिनकी वार्षिक आमदनी 3 से 6 लख रुपए के बीच हो।
  • मध्यम आय वर्ग- 1 वाले परिवारों की वार्षिक आय 6 से 12 लाख रुपए हो।
  • मध्यम आय वर्ग- 2 के परिवार की वार्षिक आय 12 लाख रुपए से 18 लाख रुपए के बीच हो।

प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना विशेष बातें

  • योजना में आवेदन करने वाले व्यक्ति या उसके परिवार के किसी भी सदस्य के पास पक्का मकान नहीं होना चाहिए। 
  • यहां परिवार से तात्पर्य पति-पत्नी और बच्चे ही हैं। 
  • आवेदन करने वाले क्षेत्र में योजना का क्रियान्वयन  होना चाहिए। 
  • प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना का लाभ लेने के लिए परिवार का कोई सदस्य इस योजना का लाभार्थी ना हो।

Leave a Comment